IPL 2020, RCB vs KKR, Playing XI: केकेआर ने किया सुनील नरेन को आउट, आरसीबी की टीम में एक बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 28वां मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 12, 2020 19:18 IST2020-10-12T19:06:32+5:302020-10-12T19:18:31+5:30

IPL 2020, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, Playing XI: Royal Challengers Bangalore opt to bat | IPL 2020, RCB vs KKR, Playing XI: केकेआर ने किया सुनील नरेन को आउट, आरसीबी की टीम में एक बदलाव

IPL 2020, RCB vs KKR, Playing XI: केकेआर ने किया सुनील नरेन को आउट, आरसीबी की टीम में एक बदलाव

Highlightsआरसीबी-केकेआर के बीच सीजन का 28वां मैच।आरसीबी ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला।केकेआर ने किया सुनील नरेन को टीम से ड्रॉप।

IPL 2020, RCB vs KKR, Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का 28वां मैच शारजाह में खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में एक एक बदलाव किये। बेंगलोर ने गुरकीरत मान की जगह मोहम्मद सिराज को जबकि कोलकाता ने सुनील नारायण की जगह टॉम बैंटन को शामिल किया। दोनों टीमें अब तक कुल 24 बार आमने-सामने रही हैं, जिनमें से 10 में आरसीबी, जबकि केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

यहां देखें टॉस-

यहां जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), टॉम बैंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी आरसीबी

केकेआर की टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाफ मैच में इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। केकेआर और आरसीबी दोनों की परेशानी बल्लेबाजी है। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल शानदार लय में है। हरफनमौला क्रिस मॉरिस के आने से टीम के लिए इस विभाग में पैनापन आया है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

शारजाह में यहां ज्यादातर पारियों में 200 से अधिक रन बने हैं, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली 184 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 138 रन पर ढेर हो गई। बावजूद इसके पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।अगर यहां के मौसम को देखा जाए, तो दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। ह्यूमिडीटी 32 प्रतिशत और हवाओं की रफ्तार 23 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Open in app