IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास, शिखर धवन ने भी हासिल किया ये खास मुकाम, मैच में बने बड़े रिकॉर्ड

दिल्ली के खिलाफ मैच हारने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर चौके के साथ 10 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में नौ हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

By अमित कुमार | Published: October 06, 2020 7:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देकगिसो रबाडा ने विराट कोहली को आईपीएल 2018 के बाद तीसरी बार पवेलियन का रास्ता दिखाया।दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की वह पहली टीम बनी जिसने सबसे पहले पॉइंट्स टेबल में 8 अंक प्राप्त किये हैं।दुबई के मैदान में अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमे केवल 1 बार ही चेस करने वाली टीम ने मैच जीता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत की लय को बरकरार रखते हुए आरसीबी को 59 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही अंकतालिका में दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम पांच मैचों में चार जीत से आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। आरसीबी के पांच मैचों में छह अंक हैं। 196 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। 

आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। रबाडा ने पारी के पहले ओवर में ही एरोन फिंच का आसान कैच छोड़ा जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। नोर्ट्जे के अगले ओवर में पहली स्लिप में धवन ने भी फिंच का कैच टपकाया। 

आरसीबी के लिए कोहली ने 39 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारकर 43 रनों की पारी खेली। शिवम दूबे ने अश्विन पर छक्के के साथ 15वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। आरसीबी को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 92 रन की दरकार थी। रबाडा ने इसके बाद दुबे, वाशिंगटन सुंदर और इसुरु उदाना को पवेलियन भेजकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की।

दिल्ली-आरसीबी मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड

-दुबई के मैदान में अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमे केवल 1 बार ही चेस करने वाली टीम ने मैच जीता है।

-दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की वह पहली टीम बनी जिसने सबसे पहले पॉइंट्स टेबल में 8 अंक प्राप्त किये हैं।

- इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावरप्ले के दौरान आईपीएल 2020 का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाये।

- इस मैच में कगिसो रबाडा ने विराट कोहली को आईपीएल 2018 के बाद तीसरी बार पवेलियन का रास्ता दिखाया।

-इस मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

-शिखर धवन ने इस मैच में 32 रन की पारी खेलकर आईपीएल करियर में 4700 रन पूरे कर लिए हैं। 

-इस मैच में 10 रन बनाते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं, इसी के साथ विराट ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में विराट कोहली 43 रनों की पारी खेली।

-आईपीएल 2020 का यह 15वां मुकाबला था जब कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया था।

टॅग्स :विराट कोहलीशिखर धवनकगिसो रबादाअक्सर पटेलदिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या