IPL 2020, RR vs KXIP, Playing XI: पंजाब पहले करेगा बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 27, 2020 19:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देकिंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा 9वां मैच।राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।क्रिस गेल को अभी और करना होगा इंतजार।

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का 9वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। दोनों टीमें अब तक कुल 19 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने 9, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच अपने नाम किए हैं।

मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहती हैं। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने का भी कॉम्पीटीशन होगा।

यहां देखें टॉस

राजस्थान ने किए 2 बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर और अंकित राजपूत को डेविड मिलर और यशस्वी जायसवाल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया है।

क्रिस गेल को अभी और करना होगा इंतजार

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है क्रिस गेल को इस सत्र में अपना पहला मैच खेलने के लिये अभी इंतजार करना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।

किंग्स इलेवन पंजाब: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)राजस्थान रॉयल्सकिंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुलस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या