IPL 2020, RR vs DC: दिल्ली की सीजन में पांचवीं जीत, अंकतालिका में जमाया शीर्ष पर कब्जा

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 185 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 9, 2020 23:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया सीजन का 23वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने बनाए 184 रन।दिल्ली ने दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत।

IPL 2020, RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 23वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 46 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सत्र दिल्ली कैपिटल्स की 5वीं जीत रही। इसी के साथ ये टीम अंकतालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान 19.4 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई।

दिल्ली की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5, जबकि पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान श्रेयस अय्यर (22) भी रन आउट हो गए। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने 3 विकेट 50 रन पर गंवा दिए।

हेटमायर-स्टोइनिस के दम पर दिल्ली का विशाल स्कोर

यहां से मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 24 बॉल में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 45 रन बनाए, जिसके दम पर दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर को 3, जबकि कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई और राहुल तेवतिया को 1-1 विकेट हाथ लगा।

राजस्थान की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत शानदार खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (34) ने कप्तान स्टीव स्मिथ (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया। हालांकि राहुल तेवतिया ने दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन 29 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 38 रन से ज्यादा नहीं बना सके। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने 3, जबकि अश्विन-स्टोइनिस को 2-2 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्सश्रेयस अय्यरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या