IPL Auction 2020: राजस्थान ने 14.15 करोड़ में खरीद लिए 11 खिलाड़ी, 17 साल के खिलाड़ी को 2.4 करोड़ में खरीदा, टीम में ये 25 खिलाड़ी शामिल

Rajasthan Royals Full squad: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में समझदारी से खरीदारी करते हुए 14 करोड़ रुपये में ही 11 खिलाड़ी खरीद लिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2019 4:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्स ने महज 14.15 करोड़ में 11 खिलाड़ी खरीद लिएअगले सीजन के लिए रॉयल्स की टीम मेंं 25 खिलाड़ी, 8 विदेशी

आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद से राजस्थान की टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। गुरुवार को कोलकाता में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान की टीम ने कुल 11 खिलाड़ियों को खरीदा। 

हालांकि कई अन्य टीमों से उलट राजस्थान ने इस बार भी स्टार के बजाय युवा प्रतिभाओं को खरीदने पर जोर दिया।  उसने कई युवा प्रतिभाओं, जैसे यशस्वी जायसवाल को 2.4 करोड़ और कार्तिक त्यागी को 1.3 करोड़ और अनुज रावत को 80 लाख रुपये में खरीदा।

वहीं भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों में राजस्थान ने रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट जैसे स्टार खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपये में खरीदा। 

वहीं विदेशी खिलाड़ियों में राजस्थान ने टॉम कर्रन और एंड्रयू टाई को 1-1 करोड़ रुपये में, डेविड मिलर को 80 लाख और ओशाने थॉमस को 50 लाख रुपये में खरीदा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम:

खर्च किए: 14.15 करोड़ रुपये

कुल खिलाड़ी: 25

विदेशी खिलाड़ी: 8

रिटेन हुए खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनन वोहरा, रियाण पराग, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मार्कंडे, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत और वरुण एरोन।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: रॉबिन उथप्पा (3 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (3 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (2.4 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (1.3 करोड़ रुपये), एंड्रयू टाई (1 करोड़ रुपये), टॉम कुर्रन (1 करोड़ रुपये), अनुज रावत (80 लाख रुपये), डेविड मिलर (75 लाख रुपये), ओशाने थॉमस (50 लाख रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये) और अनिरुद्ध जोशी (20 लाख रुपये)।

टॅग्स :राजस्थान रॉयल्सआईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या