IPL 2020, KXIP vs KKR: मयंक अग्रवाल-केएल राहुल का नया कारनामा, इस सीजन नहीं हुआ था ऐसा

केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 10, 2020 6:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता के खिलाफ मयंक अग्रवाल - केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी।इस सीजन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरी शतकीय सझेदारी।केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हराया।

IPL 2020, KXIP vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2020 के 24वें मैच में मयंक अग्रवाल-केएल राहुल की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया, जो इस सीजन किसी भी जोड़ी ने नहीं किया था।

इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच केकेआर के खिलाफ 14.2 ओवरों में 115 रनों की साझेदारी हुई। ये इस सीजन इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरी शतकीय साझेदारी रही। अब तक इस सत्र में कुल 4 बार सलामी बल्लेबाजों द्वारा शतकीय साझेदारी देखने को मिली है।

इस आईपीएल 100+ ओपनिंग साझेदारी:

183 मयंक अग्रवाल - केएल राहुल बनाम राजस्थान181* शेन वाट्सन - फाफ डु प्लेसिस बनाम पंजाब160 डेविड वॉर्नर - जॉनी बेयरस्टो बनाम पंजाब115 मयंक अग्रवाल - केएल राहुल बनाम केकेआर

केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हराया

आखिरी ओवरों में सुनील नारायण और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से हरा दिया। कप्तान लोकेश राहुल की 74 रन की पारी के बाद भी पंजाब की टीम आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 29 रन नहीं बना सकी।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब निर्धारित ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 162 रन ही बना सका।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिनेश कार्तिकइयोन मोर्गनमयंक अग्रवालकोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबIPL 2020केएल राहुलशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या