IPL 2020 कोरोना वायरस के खतरे की वजह से 15 अप्रैल तक टला, फॉर्मेट में हो सकता है बदलाव

IPL 2020: आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे की वजह से इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2020 02:50 PM2020-03-13T14:50:56+5:302020-03-13T15:27:45+5:30

IPL 2020 Postponed to 15 April amid coronavirus outbreak: Report | IPL 2020 कोरोना वायरस के खतरे की वजह से 15 अप्रैल तक टला, फॉर्मेट में हो सकता है बदलाव

आईपीएल 2020 का आयोजन 15 अप्रैल तक टला (BCCI)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च के बजाय 15 अप्रैल से होगाबीसीसीआई ने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उठाया है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2020 के संस्करण को कोरोना वायरस के कारण स्थगित करने का फैसला किया है। पहले ये टी20 लीग 29 मार्च को शुरू होनी था, लेकिन अब ये 15 अप्रैल से शुरू होगी। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को भी इसकी जानकारी दे दी है।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, 'नोवेल कोरोना वायरल (COVID-19) की स्थिति को देखेते हुए एहतियाती कदम के तहत आईपीएल को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दिया है।'

माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के पहले के निर्धारित कार्यक्रम से 18 दिन देर से शुरू होने पर इसके फॉर्मेट में बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि इसका फाइनल 24 मई को खेला जाना है और ऐसे में बीसीसीआई के पास पहले के फॉर्मेट में बदलाव के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर बीसीसीआई फाइनल की तारीफ आगे बढ़ाता है तो उसे इंटरनेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट के अंतिम चरण में कई खिलाड़ियों की सेवाओं से वंचित होना पड़ सकता है।  

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सबसे अच्छा रास्ता इस लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित करने के रूप में निकाला गया। 

इस अधिकारी ने कहा, 'हां, आंतरिक फैसला इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का लिया गया और अब ये 15 अप्रैल से शुरू होगा, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को भी इस बात की जानकारी दे दी है।'

शनिवार को होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक

बीसीसीआई शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसल की बैठक के दौरान सभी आईपीएल टीमों से मुलाकात करेगी और उसमें इस टी20 लीग के आयोजन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर दिल्ली में आईपीएल समेत सभी खेल गतिविधियों के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला किया था। 

कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल के मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी मैचों को बिना दर्शकों के आयोजित कराने को लेकर सहमत हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि इसमें विदेशी खिलाड़ियों को शामिल होने की अनुमति मिले, क्योंकि इसके बिना इस लीग की चमक फीकी हो जाएगी।

दरअसल, सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी है, जिससे 60 विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल के लिए भारत आने पर मुश्किलों के बादल मंडराने लगे थे।  

Open in app