'रद्द हो IPL 2020': मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल हुई Coronavirus के खतरे को देखते हुए IPL मैचों के खिलाफ याचिका

IPL 2020, Coronavirus outbreak: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट में आईपीएल 2020 के मैचों के आयोजन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका दाखिल की गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 11, 2020 10:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस एक गंभीर महामारी का संकट पैदा कर रहा है: याचिकाकर्तायाचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कोरोना से प्रभावित इटली फेडरेशन लीग का उदाहरण दिया

मद्रास हाई कोर्ट में दायर एक याचिका में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल मैचों को आयोजित नहीं करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने की अपील की गई है। 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवोकेट जी एलेक्स बेंजीगर द्वारा दायर ये याचिका जस्टिस एमएम सुंदरेश और कृष्णा रामास्वामी की डिविजन बेंच के सामने 12 मार्च को सुनवाई के लिए आ सकती है।

याचिकाकर्ता ने कहा, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक COVID-19 को रोकने या इलाज के लिए कोई दवा नहीं है।'

याचिकाकर्ता के मुताबिक, कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है और एक गंभीर महामारी का संकट पैदा कर रहा है।

याचिकाकर्ता ने कहा, दुनिया की सबसे पुरानी लीगों में से एक, इटली फेडरेशन लीग इससे काफी प्रभावित है और फुटबॉल मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जा रहे हैं और इटली की सरकार ने 3 अप्रैल तक किसी भी फुटबॉल मैदान में किसी दर्शक को जाने की इजाजत नहीं दी है। 

याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने अधिकारियों के पास एक प्रतिनिधित्व को भेजा था कि वे बीसीसीआई को आईपीएल टी20 मैचों को आयोजित करने की इजाजत न दें। लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने याचिका दाखिल की है।

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना है, इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक मुंबई इंडियंस की टीम ने सर्वाधिक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआईसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या