IPL 2020, MI vs RCB, Playing XI: रोहित शर्मा ने किया लगातार तीसरा मैच मिस, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 28, 2020 19:19 IST2020-10-28T19:05:13+5:302020-10-28T19:19:29+5:30

IPL 2020, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, Playing XI: | IPL 2020, MI vs RCB, Playing XI: रोहित शर्मा ने किया लगातार तीसरा मैच मिस, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2020, MI vs RCB, Playing XI:

Highlightsमुंबई-आरसीबी के बीच सीजन का 48वां मैच।लगातार तीसरे मैच से आउट रोहित शर्मा।किरोन पोलार्ड के हाथों में मुंबई की कमान।

IPL 2020, MI vs RCB: आईपीएल 2020 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान किरोन पोलार्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

आरसीबी ने किए ये 3 बदलाव

मुंबई की टीम ने अंतिम 11 में कोई बदलाव नहीं किया जबकि आरसीबी ने नवदीप सैनी, आरोन फिंच और मोईन अली की जगह शिवम दुबे, जोश फिलिपे और डेल स्टेन को टीम में शामिल किया है।

लगातार तीसरा मैच नहीं खेल रहे रोहित शर्मा

चोटिल रोहित शर्मा लगातार तीसरे मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर टिकी हैं।

यहां देखें टॉस

प्लेऑफ से एक जीत दूर दोनों टीमें

मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उसके 14 अंक हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के भी 14 अंक हैं। उसे भी रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से हार झेलनी पड़ी थी। बुधवार को जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Open in app