IPL 2020, MI vs RCB: मुंबई ने जुटाए 16 प्वाइंट्स, नंबर-1 पायदान पर जमाया कब्जा

IPL 2020, MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 28, 2020 6:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई-आरसीबी के बीच खेला गया सीजन का 48वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 164 रन।मुंबई इंडियंस ने जीता 5 विकेट से मैच।

IPL 2020, MI vs RCB: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस सीजन का 48वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आरसीबी की ओर से पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप और देवदत्त पड्डिकल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। फिलिप 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शानदार शुरुआत के बावजूद आरसीबी ने बनाए महज 164 रन

इसके बाद पड्डिकल ने मोर्चा संभाला और 45 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से 74 रन की पारी खेली, लेकिन इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी 20 रन तक नहीं पहुंच सका और एक वक्त विशाल स्कोर की ओर नजर आ रही आरसीबी निर्धारित ओवरों में सिर्फ 164 रन ही बना सकी। विपक्षी टीम की ओर से बुमराह ने 3, जबकि बोल्ट, चाहर और पोलार्ड ने 1-1 शिकार किए।

मुंबई इंडियंस की संभली हुई बल्लेबाजी

टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। क्विंटन डी कॉक 18, जबकि ईशान किशन 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुंबई ने अपने 4 विकेट 107 रन पर गंवा दिए थे।

सूर्यकुमार यादव-हार्दिक पंड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, मुंबई ने जीता मैच

सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मुंबई को जीत की दहलीज पर ला दिया। सूर्यकुमार यादव 43 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने मुंबई को 5 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट हाथ लगे। वहीं क्रिस मॉरिस ने 1 विकेट झटका।

प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, डेल स्टेन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकीरोन पोलार्डविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या