आईपीएल 2020: Coronavirus के डर से इस बार स्टेडियम में फैंस की एंट्री होगी बैन!

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग-2020 को तय समय के अनुसार करवाने की ही बात कही है, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 9, 2020 13:34 IST2020-03-09T13:34:39+5:302020-03-09T13:34:39+5:30

IPL 2020 Matches Likely To Take Place In Closed Doors Due To Coronavirus Threat | आईपीएल 2020: Coronavirus के डर से इस बार स्टेडियम में फैंस की एंट्री होगी बैन!

आईपीएल 2020: Coronavirus के डर से इस बार स्टेडियम में फैंस की एंट्री होगी बैन!

HighlightsCoronavirus से खौफजदा पूरा विश्व।भारत में अब तक पाए गए 40 से अधिक मामले।

पूरा विश्व इस वक्त Coronavirus से खौफजदा है। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि इसके चलते कहीं आईपीएल सीजन-13 को टालने की नौबत ना आ जाए।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि अबकी तय समय के अनुसार मैच तो होंगे, लेकिन स्टेडियम में फैंस की एंट्री पूरी तरह से बैन होगी। ये मुकाबले सिर्फ ऑफिशियल्स की निगरानी में ही करवाए जाएंगे।

बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग-2020 को तय समय के अनुसार करवाने की ही बात कही है, लेकिन इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय अगले हफ्ते बीसीसीआई के साथ मिलकर बैठक करेगा।

आईपीएल 29 मार्च से मुंबई में शुरू होगा। उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के मरीजों के संख्या 40 से ज्यादा हो चुकी है। आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल कोई भी विदेशी खिलाड़ी, हालांकि अब तक भारत की यात्रा करने के प्रति आशंकित नहीं दिख रहा है।

Open in app