IPL 2020, KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का 43वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 12 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 19.5 ओवरों में 114 रन पर ही सिमट गई।
पंजाब की खराब बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के लिए मंदीप सिंह और केएल राहुल ने बतौर सलामी जोड़ी 37 रन जोड़े। मंदीप सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बैक टू बैक गेंदों पर पंजाब ने क्रिस गेल (20) और कप्तान केएल राहुल (27) के विकेट गंवा दिए। यहां से पंजाब संभल नहीं सकी और टीम ने अपने 5 विकेट 88 के स्कोर पर गंवा दिए।
निकोलस पूरन ने बनाए सर्वाधिक रन, हैदराबाद को आसान टारगेट
पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 32 रन बनाए। किंग्स की ओर से सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को 2-2 विकेट हाथ लगे।
हैदराबाद की शानदार शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शानादार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 6.1 ओवर में 56 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर 20 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 19 और अब्दुल समद 7 रन बनाकर आउट हो गए।
हैदराबाद का मध्यक्रम लड़खड़ाया, पंजाब ने जीता मैच
इसके बाद हैदराबाद लगातार अपने विकेट खोता गया। आलम ये रहा कि 112 रन तक उसने 7 विकेट खो दिए और आखिरी ओवर में उसे 14 रन की दरकार थी, लेकिन टीम ने यहां भी अपने 3 विकेट गंवा दिए और 1 गेंद शेष रहते ही ऑलआउट हो गई। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन को 3-3 विकेट हाथ लगे। वहीं मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई ने 1-1 शिकार किया।
प्लेइंग इलेवन:
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन