IPL 2020, KXIP vs RR: आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 50वां मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल-क्रिस गेल के बीच शतकीय साझेदारी
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को छठी गेंद शुरुआती झटका लगा। मंदीप सिंह 'गोल्डन डक' पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन साझेदारी कर पंजाब को संभाल लिया। केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन 22 रन बनाकर आउट हो गए।
शतक से चूके क्रिस गेल, पंजाब का विशाल स्कोर
यहां से क्रिस गेल ने मोर्चा संभाले रखा और टी20 क्रिकेट में अपने 1000 छक्के भी पूरे किए। हालांकि 19.4 ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वह बोल्ड हो गए। गेल 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर आउट हुए, जिसके दम पर टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट हाथ लगे।
राजस्थान की शानदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत शानदार रही। रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। बेन स्टोक्स 26 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उथप्पा (30) ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जुटाए।
राजस्थान ने 15 गेंदें शेष रहते जीता मैच
राजस्थान ने अपने 3 विकेट 145 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (31) और जोस बटलर (22) ने नाबाद रहते हुए टीटम को 15 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी। पंजाब की ओर से मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।
प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।