IPL 2020, KXIP vs DC: पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

IPL 2020, KXIP vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 20, 2020 23:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया सीजन का 38वां मैच।शिखर धवन का शतक, दिल्ली ने बनाए 164 रन।दिल्ली को 5 विकेट से हराकर पंजाब ने लगाई जीत की हैट्रिक।

IPL 2020, KXIP vs DC: आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सीजन का 38वां मैच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पंजाब ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए 10 में से 4 मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों का कायम रखा है।

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

शिखर धवन ने दिलाई दिल्ली को शानदार शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को पृथ्वी शॉ के रूप में शुरुआती झटका लगा। शॉ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (14) के साथ 48 रनों की साझेदारी की। 

धवन का शतक, दिल्ली ने बनाए 164 रन

यहां से धवन ने एक छोर थाम लिया और 61 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। इस पारी के साथ शिखर धवन लगातार 2 आईपीएल मैचों में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 2, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम और मुरुगन अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

पंजाब ने 56 रन पर गंवाए 3 विकेट

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब को महज 17 के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल (15) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद क्रिस गेल ने तेज खेल दिखाते हुए 13 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 29 रन बनाए। पंजाब का जब तीसरा विकेट गिरा उस वक्त तक टीम ने 56 रन बना लिए थे।

निकोलस पूरन-ग्लेन मैक्सवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, पंजाब ने जीता मैच

इसके बाद निकोलस पूरन ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथा विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर पंजाब को जीत की ओर ला दिया। पूरन 28 बॉल में 9 बाउंड्री की मदद से 53, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 32 रन बनाकर आउट हुए।

दीपक हुड्डा (15) और जेम्स नीशम (10) ने नाबाद रहते हुए यहां से टीम को 6 गेंदें शेष रहते हुए जीत दिला दी। दिल्ली की तरफ से कगीसो रबाडा को 2, जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट हाथ लगा।

प्लेइंग इलेवन:

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डैनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुलदिल्ली कैपिटल्सश्रेयस अय्यरशिखर धवनक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या