IPL 2020, KXIP vs CSK: दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके 22 मैच, चेन्नई का पलड़ा रहा भारी

पंजाब इस वक्त अंकतालिका में सातवें, जबकि चेन्नई आठवें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमों को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 04, 2020 4:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-पंजाब के बीच मुकाबला आज।दोनों टीमें अब तक 22 बार रहीं आमने-सामने।चेन्नई का पलड़ा पंजाब पर रहा भारी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इस सीजन का 18वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अब तक कुल 22 बार आमने-सामने रही हैं। इनमें चेन्नई ने 13, जबकि पंजाब ने 9 मैचों में जीत हासिल की है।

निराशाजनक शुरुआत से चिंतित चेन्नई को पंजाब के खिलाफ होने वाली भिड़ंत में अपनी मुश्किल परिस्थितियों के जवाब ढूंढने को बेताब होगी। पिछले चरणों में अपने खेल में शीर्ष पर रहने की आदी टीम चार मैचों में तीन हार से अब अंक तालिका में निचले स्थान पर है और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम के लिए यह बिलकुल ही अलग स्थिति है। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की कमियां और खामियां

पिछले मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा फॉर्म में नजर आए हैं। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर का उम्दा प्रदर्शन जारी है।

वहीं कमजोर पक्ष देखें, तो धोनी तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। वहीं फाफ डुप्लेसिस को छोड़ शीर्ष क्रम विफल रहाहै। बल्लेबाजी के दौरान मध्य के ओवरों में धीमी रन गति देखने को मिल रही है, जिससे औसत प्रतिओवर बढ़ जाता है। 

पंजाब का कमजो और मजबूत पक्ष

कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। दोनों टीम क ठोस शुरुआत दे सकते हैं। वहीं बात कमजोर पक्ष की करें, तो दो बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद सीमित गेंदबाजों के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद शमी के अलावा कोई भी गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहा है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

यहां मुकाबला बढ़ने के साथ ही पिच के मिजाज बदलते हैं और लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से दुबई में टॉस अहम हो जाता है। बात अगर मौसम की करें, तो दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। ह्यूमिडीटी 53 प्रतिशत तथा हवाओं की गति 23 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। 

टीमें : 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा। 

किंग्स इलेवन पंजाब:केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाबकेएल राहुलएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या