इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शनिवार (14 मार्च) को बैठक करेगी, जिसमें इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अंतिम फैसला किया जा सकता।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बुधवार को पुष्टि की है कि इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा और बीसीसीआई भारत में (कोरोना) स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पटेल ने कहा, 'हम अभी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और फैसला होने के बाद इसके बारे में अपडेट देंगे।' आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना है और वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है।
महाराष्ट्र ने लगाई आईपीएल के टिकटों की ब्रिकी पर रोक!
आईपीएल चेयरमैन का ये बयान महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल मैचों को स्थगित करने या उसका आयोजन खाली स्टेडियम में कराने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने 29 मार्च को होने वाले आईपीएल मैच के टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कर्नाटक सरकार भी केंद्र से पहले ही आईपीएल मैचों को स्थगित करने की अपील कर चुकी है।
खाली स्टेडियम में हो सकते हैं आईपीएल के मैच!
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हैं। इस सदस्य के मुताबिक, टूर्नामेंट के स्थगति होने या मैचों के खाली स्टेडियम में आयोजित कराए जाने की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता है।
इस सदस्य ने कहा, 'हमारे चारों ओर जो हो रहा है, हम उससे आंखें नहीं मूंद सकते हैं। स्थिति हर घंटे तेजी से बदल रही है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए हम कोई खतरा नहीं ले सकते।'
इस सदस्य ने कहा, 'टूर्नामेंट के स्थगित होने से पैदा होने वाली स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर है, हम मैचों को खाली स्टेडियम में कराने को भी विवश हो सकते हैं। मंगलवार रात चैंपियंस लीग के मैच खाली स्टेडियम में हुए और इंडिया ओपन बैडमिंटन भी इसी राह पर चलने की तैयारी में है। अगर ये स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है, तो आईपीएल भी उसी राह पर चल सकता है।'
इस सदस्य के मुताबिक, 'पहले पखवाड़े में, हम मैचों को बंद दरवाजे के पीछे करवाने पर विचार कर रहे हैं। उस मामले में हम परिस्थिति के आधार पर फैसला लेंगे।'
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा और वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराया जाएगा।