IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: 'करो या मरो' के मैच में कप्तान विराट कोहली फ्लॉप, महज 6 रन बनाकर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सात विकेट पर 131 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 06, 2020 8:13 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी-हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 131 रन।कप्तान विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट।

IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर मैच में 132 रन का टारगेट दिया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, लेकिन महज 7 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।

एबी डिविलियर्स का अर्धशतक, हैदराबाद को 132 रन का टारगेट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए। आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। जेसन होल्डर ने अपने पहले दो ओवरों में ही देवदत्त पड्डिकल और विराट कोहली को पवेलियन लौटा दिया। सलामी जोड़ी 3.3 ओवर में उस वक्त तक पवेलियन लौट गई थी, जब स्कोर महज 15 रन था।

आरसीबी की टीम अब तक संभल भी नहीं सकी थी कि मैच के 11 वें ओवर में आरोन फिंच (32) और मोईन अली (0) भी चलते बने। अली फ्री हिट गेंद पर रन आउट हुए। यहां से एबी डिविलियर्स ने 43 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसके दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 3, जबकि टी नटराजन ने 2 विकेट झटके। वहीं शाहबाज नदीम ने 1 शिकार किया।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को चुना गया है। बैंगलोर ने तीन बदलाव किए हैं। उसने क्रिस मॉरिस, जोशुआ फिलिप और शाहबाज अहमद की जगह एडम जांपा, आरोन फिंच और नवदीन सैनी को अंतिम एकादश में रखा है।

दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' का मैच

इस मुकाबले में हारनेवाली टीम एलीमिनेट (स्पर्धा) से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतनेवाली टीम को क्वालिफायर-1 की हारनेवाली टीम के खिलाफ खेलना होगा। टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या