IPL 2020, DC vs RCB: देवदत्त पड्डिकल ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में कोई ना कर सका था ऐसा

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 2, 2020 21:14 IST2020-11-02T20:38:28+5:302020-11-02T21:14:56+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore: Most 50+ scores in debut season by uncapped Indian players 5 Devdutt Padikkal | IPL 2020, DC vs RCB: देवदत्त पड्डिकल ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में कोई ना कर सका था ऐसा

दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते देवदत्त पड्डिकल।

Highlightsदिल्ली-आरसीबी के बीच सीजन का 55वां मैच।देवदत्त पड्डिकल ने ठोका 5वां अर्धशतक।पड्डिकल बने डेब्यू सीजन में सर्वाधिक 50+ करने वाले अनकैप्ड भारतीय।

IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 55वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

देवदत्त पड्डिकल डेब्यू सीजन में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने इस पहले ही सीजन में 5 बार ये कारनामा किया है।

डेब्यू सीजन में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+

5 देवदत्त पड्डिकल, 2020 (आरसीबी)
4 शिखर धवन, 2008 (दिल्ली कैपिटल्स)
4 श्रेयस अय्यर, 2015 (दिल्ली डेयरडेविल्स)

देवदत्त पड्डिकल का अर्धशतक, आरसीबी ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को जोश फिलिप (12) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डिकल के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में ला दिया। कोहली 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

एनरिच नॉर्त्जे ने 16वें ओवर में पड्डिकल (50) और क्रिस मॉरिस (0) को पवेलियन भेजकर आरसीबी को दबाव में ला दिया और कोहली एंड कंपनी निर्धारित ओवरों में 152/7 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। विपक्षी टीम की ओर से एनरिच नॉर्त्जे को 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्वि को 1 विकेट हाथ लगा।

दोनों टीमों में बड़े बदलाव

बैंगलोर की टीम ने दो बदलाव करते हुए गुरकीरत मान की जगह शिवम दुबे जबकि नवदीप सैनी की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और डेनियल सेम्स को टीम में जगह दी है।

Open in app