IPL 2020, DC vs RCB: प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने भी टिकट कराया 'कन्फर्म'

IPL 2020, DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 153 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 3, 2020 06:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-आरसीबी के बीच खेला गया सीजन का 55वां मैच।आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 152 रन।दिल्ली ने जीता मैच, हार के बाजवूद आरसीबी भी प्लेऑफ में।

IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 55वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ दिल्ली ने अंकतालिका में दूसरा पायदान पक्का कर लिया है। अब दिल्ली और मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। वहीं आरसीबी ने भी हार के बावजूद प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

शुरुआती झटके बाद कोहली-पड्डिकल ने आरसीबी को संभाला

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को जोश फिलिप (12) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डिकल के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर आरसीबी को मजबूत स्थिति में ला दिया। कोहली 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

देवदत्त पड्डिकल ने जड़ी 5वीं फिफ्टी

इसके बाद देवदत्त पड्डिकल ने अपना 5वां आईपीएल अर्धशतक जड़ा। इस पारी के साथ देवदत्त पड्डिकल डेब्यू सीजन में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए।

नॉर्त्जे ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट, आरसीबी ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

एनरिच नॉर्त्जे ने 16वें ओवर में पड्डिकल (50) और क्रिस मॉरिस (0) को पवेलियन भेजकर आरसीबी को दबाव में ला दिया और कोहली एंड कंपनी निर्धारित ओवरों में 152/7 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। विपक्षी टीम की ओर से एनरिच नॉर्त्जे को 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्वि को 1 विकेट हाथ लगा।

शिखर धवन ने जड़ा 40 अर्धशतक, दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 11वीं गेंद पर पृथ्वी शॉ (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन ने अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर दिल्ली को जीत के करीब ला दिया। धवन ने अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक जड़ा और वह 41 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।

दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी हार के बावजूद प्लेऑफ में

इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 46 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 60 रन बनाए और दिल्ली ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। आरीबी की ओर से शाहबाज अहमद ने 2, जबकि मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट हाथ लगे।

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीश्रेयस अय्यरदेवदत्त पड्डिकल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या