IPL 2020, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सीजन का 16वां मैच शारजाह में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 18 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सका।
दिल्ली की शानदार शुरुआत, सलामी जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत शानदार रही। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच 5.5 ओवरों में 56 रन की साझेदारी हुई। धवन 16 बॉल में 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 73 रन की पार्टनरशिप की। शॉ ने छक्के के साथ अपने आईपीएल करियर की छठी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल में 4 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 66 रन जुटाए।
श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन जुटाकर दिल्ली को 200 के पार पहुंचाया। पंत 17 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि अय्यर अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके। उन्होंने 38 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 2, जबकि वरुण चक्रवर्ती-कमलेश नागरकोटी ने 1-1 शिकार किए।
शुभमन गिल-नितीश राणा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
केकेआर को सुनील नरेन (3) के रूप में 8वीं गेंद पर झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 64 रन की साझेदारी की। गिल 22 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
हैट्रिक से चूके हर्षल पटेल
इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। इस टीम ने 13वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर नितीश राणा (58) और दिनेश कार्तिक (6) के रूप में बड़े विकेट गंवा दिए, जहां से टीम की हार दिखाई देने लगी। हालांकि हर्षल पटेल हैट्रिक से जरूर चूक गए।
इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी की मेहनत पर फिरा पानी, दिल्ली ने जीता मैच
इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी के बीच 16वें और 17वें ओवर में कुल 47 रन बने और एक बार फिर फैंस की उम्मीदें बंध गई थीं, लेकिन 18.2 ओवर मे छक्का लगाने की कोशिश में मोर्गन कैच आउट हो गए। दोनों के बीच कुल 78 रन की साझेदारी हुई। मोर्गन 18 गेंदों में 5 छक्कों और 1 चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 16 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद 36 रन जुटाए। दिल्ली की ओर से एनरिच नॉर्त्जे ने 3, जबकि हर्षल पटेल ने 2 शिकार किए।
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल।