IPL 2020, DC vs KKR: शारजाह की पिच पर बरसेंगे रन, जानिए आंकड़े किस टीम के पक्ष में

आईपीएल में आज से डबल हैडर मैच शुरू हो गए हैं। पहला मैच राजस्थान और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली की टीम कोलकाता से भिड़ेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 03, 2020 3:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा सीजन का 16वां मैच।दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने रहीं।शारजाह में बल्लेबाज लगा सकते हैं रनों का अंबार।

IPL 2020, DC vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच में निगाहें दोनों टीमों के बल्लेबाजों पर टिकी रहेंगी। दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें केकेआर ने 13, जबकि दिल्ली ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

केकेआर की कमियां और खामियां

आंद्रे रसेल की इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी में शिवम मावी और पैट कमिंस का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वहीं कमजोर पक्ष देखें, तो सुनील नरेन पहले तीनों मुकाबलों में बतौर ओपनर विफल रहे हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक खुद फॉर्म में नहीं हैं, जिससे मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर दबाव बन रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की कमियां और खामियां

मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में दिल्ली मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा की अच्छी फॉर्म में हैं। अमित मिश्रा भी फॉर्म में हैं। 

बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो ऋषभ पंत अपना नैसर्गिक खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। शिमरॉन हेटमायर अभी तक खास जलवा नहीं दिखा पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में हार से टीम का मनोबल प्रभावित हुआ है।

पिच और वेदर रिपोर्ट 

शारजाह की पिच एकदम सपाट है। यहां दोनों टीमों के बल्लेबाज रनों का अंबार लगा सकते हैं। सिर्फ दो मैचों में ही 62 छक्के लग चुके हैं। दोनों मुकाबलों में चार सौ से अधिक रन बने हैं। यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियत तक हो सकता है, जबकि हवाएं 23 किलोमीटर की गति से बहेंगी। 

टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लेमिचाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव। 

कोलकाता नाइट राइडर्स:दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइट राइडर्सशिखर धवनदिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या