IPL 2020: जेसन रॉय चोट की वजह से आईपीएल से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेनियल सैम्स को किया शामिल

Jason Roy, Daniel Sams, Delhi Capitals: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय के चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेनियल सैम्स को मौका दिया है

By भाषा | Updated: August 28, 2020 06:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देचोट के कारण जेसन रॉय पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल से भी हुए बाहररॉय की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स को दिया मौका

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स 19 सितंबर से यूएई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह लेंगे। अब तक अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रहे सैम्स पिछले साल बिग बैश लीग के सबसे सफल गेंदबाज थे।

रॉय बायीं ओर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं जिसके कारण वह आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सैम्स के टीम में शामिल होने से दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण को विविधता भी मिलेगी क्योंकि उसकी मुख्य टीम में सिर्फ दायें हाथ के तेज गेंदबाज शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर उत्साहित हैं डेनियल सैम्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होने पर सैम्स ने कहा, ‘‘आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ा मंच है और स्वदेश में हम सभी हर साल इस टूर्नामेंट पर करीबी नजर रखते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस साल इसका हिस्सा बन पाया और मैं दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैं यूएई में बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता।’’

दिल्ली कैपिटल्स में ऑस्ट्रेलिया के मार्कन स्टोइनिस और एलेक्स कैरी भी शामिल हैं। सैम्स ने पिछले साल बिग बैश लीग के दौरान सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने सिडनी थंडर्स की ओर से 17 मैचों में 30 विकेट चटकाए थे। भाषा सुधीर मोना मोना

टॅग्स :जेसन रॉयदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या