IPL 2020: 19 सितंबर से हो सकता है शुरू, रात 8 के बजाय शाम 7:30 से खेले जाएंगे मैच!

IPL 2020: आईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर के बजाय 19 सितंबर से यूएई में हो सकता है, मैच 8 बजे के बजाय शाम 7:30 बजे से हो सकते हैं शुरू

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 22, 2020 11:52 AM2020-07-22T11:52:32+5:302020-07-22T12:23:25+5:30

IPL 2020 Could Start from September 19, With 7-30 PM Starts: Report | IPL 2020: 19 सितंबर से हो सकता है शुरू, रात 8 के बजाय शाम 7:30 से खेले जाएंगे मैच!

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से हो सकता है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर के बजाय 19 सितंबर से हो सकता हैस्टार स्पोर्ट्स की मांग पर बीसीसीआई रात के मैच शाम 7:30 से शुरू हो सकता है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की शुरुआत 26 सितंबर के बजाय 19 सितंबर से हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए 26 सितंबर से 08 नवंबर के विंडो पर विचार कर रहा है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लीग का प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स दिवाली (14 नवंबर) वीकेंड को छोड़ने से बहुत खुश नहीं है। ये जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सामने आई है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में बीसीसीआई स्टार को विकल्प दे सकता है, जिसमें से एक आईपीएल को 19 सितंबर से शुरू करना शामिल है। इसके साथ ही स्टार की इच्छा के मुताबिक शाम के मैचों में कमी की जा सकती है।

रात 8 के बजया शाम 7:30 से शुरू होंगे आईपीएल 2020 के मैच!

रात के मैच रात 8 बजे के बजाय शाम 7:30 बजे से शुरू हो सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल ने भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीजन-13 के यूएई में आयोजन की पुष्टि की थी।

बोर्ड से अभी आईपीएल की तारीखों को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, क्योंकि बीसीसीआई कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले सरकार की सहमति का इंतजार कर रहा है। 

यूएई में होगा आईपीएल 2020!

ब्रिजेश पटेल ने ESPNcricinfo से कहा, 'ये यूएई में आयोजित होगा लेकिन पहले बोर्ड इसे यहां आयोजित कराने के लिए भारतीय सरकार की अनुमति लेगी।'

उन्होंने कहा, तारीखें अभी तक तय नहीं हैं इस पर फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में होगा, जोकि अगले सात से 10 दिनों में होगी।

पटेल ने ये भी पुष्टि की है कि आईपीएल के मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। ये पूछे जाने पर कि क्या मैच बंद दरवाजों के पीछे होंगे, तो पटेल ने कहा, ये 'यूएई सरकार पर निर्भर' करता है।

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है।

Open in app