IPL 2020, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 25वां मैच दुबई में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 37 रनों से जीत हासिल की। ये चेन्नई की इस सीजन 7 मैचों में 5वीं हार रही।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना सकी।
कोहली-पड्डिकल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को आरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डिकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में देवदत्त पड्डिकल (33) और एबी डिविलियर्स (0) का विकेट चटकाकर आरसीबी को परेशानी में डाल दिया।
आरसीबी ने अपने 4 विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 14 बॉल में 22 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2, जबकि दीपक चाहर और सैम कर्रन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
चेन्नई की खराब शुरुआत, सस्ते में लौटे सलामी बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। के सलामी बल्लोबाज फाफ डु प्लेसिस (8) और शेन वॉट्सन (8) महज 25 रन तक पवेलियन लौट चुके थे।
क्रिस मॉरिस ने झटके 3 विकेट, चेन्नई को मिली हार
हालांकि अंबाती रायुडू ने 42, जबकि एन जगदीशन ने 33 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। खुद कप्तान धोनी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस ने 3, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके। वहीं इसुरु उडाना और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हाथ लगा।
दोनों टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), एन जगदीसन, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।