IPL 2020, CSK vs MI: क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी, मुंबई ने 10 विकेट से जीता मैच

IPL 2020, CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को जीत के लिए महज 115 रनों का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2020 6:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-मुंबई के बीच खेला गया सीजन का 41वां मैच।खराब शुरुआत के बाद महज 114 रन बना सकी चेन्नई।मुंबई ने 10 विकेट से चेन्नई को रौंदा।

IPL 2020, CSK vs MI: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 41वां मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 12.2 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत दर्ज कर ली।

चेन्नई की खराब शुरुआत, हैट्रिक से चूके बुमराह

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को पांचवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगले ओवर की लगातार दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायुडू (2) और एन जगदीशन (0) को पवेलियन लौटा दिया। हालांकि बुमराह इस दौरान हैट्रिक से चूक गए।

पारव प्ले में ही चेन्नई की आधी टीम लौटी पवेलियन

इसके बाद अगले दो विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके। आलम ये रहा कि चेन्नई ने पावर प्ले में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिला। इसके बाद कप्तान धोनी (16) भी चलते बने, लेकिन सैम कर्रन दूसरे छोर पर जम गए।

सैम कर्रन ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने बनाए 114 रन

कर्रन ने इमरान ताहिर (नाबाद 13) के साथ 9वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर चेन्नई को 100 के पार पहुंचाया। कर्रन पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 47 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को 4, जबकि बुमराह-राहुल चाहर को 2-2 विकेट हाथ लगे। 

क्विंटन डी कॉक-ईशान किशन के बीच शतकीय साझेदारी, मुंबई ने चेन्नई को रौंदा

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की सलामी जोड़ी ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 12.2 ओवरों में 116 रन की साझेदारी हुई। किशन ने 37 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 68, जबकि क्विंटन डी कॉक ने इतनी ही बॉल में नाबाद 46 रन बनाए।

प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स: सैम कर्रन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसएमएस धोनीरोहित शर्माजसप्रीत बुमराहईशान किशनक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या