IPL 2020 नीलामी: तारीख, समय, टीमों का बजट, जानें नीलामी से जुड़ी 10 रोचक बातें

IPL 2020 Auction: आईपीएल 2020 नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में दोपहर 3.30 बजे से आयोजित होगी, जानिए इससे जुड़ी 10 रोचक बातें

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 19, 2019 10:12 IST2019-12-18T14:02:47+5:302019-12-19T10:12:02+5:30

IPL 2020 Auction: 10 things to Know form, Date, Venue, Purse Balance Of All Teams | IPL 2020 नीलामी: तारीख, समय, टीमों का बजट, जानें नीलामी से जुड़ी 10 रोचक बातें

आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी

Highlightsआईपीएल 2020 नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर लगेगी बोलीसभी आठों टीमों 27 विदेशी खिलाड़ियों समेत खरीद सकती है कुल 73 खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के लिए नीलामी गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में होगी। आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और आठ टीमों के पास खरीदने के लिए 73 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। 

इस बार की नीलामी गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी और उसी दिन पूरी हो जाएगी। आइए जानें आईपीएल 2020 नीलामी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

आईपीएल 2020 नीलामी: 10 रोचक बातें

1.आईपीएल 2020 नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 332 को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

2.सभी आठों टीमों के पास कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा, जिन्हें विभिन्न फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया गया था। इनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर नीलामी में 186 भारतीय खिलाड़ियों और 146 विदेशी खिलाड़ियो (3 असोसिएट सदस्य देशों के खिलाड़ी) पर बोली लगाई जाएगी।

3.आठ टीमों ने आईपीएल 2020 के लिए कुल 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें 35 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 

4.इस आईपीएल नीलामी में कुल 7 खिलाड़ियों को सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस की श्रेणी में रखा गया है, इनमें एक भी भारतीय शामिल नहीं है। वहीं 1.5 करोड़ बेस प्राइस में शामिल कुल 10 खिलाड़ियों में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा हैं।

5.इस आईपीएल नीलामी में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी होंगे अफगानिस्तान के नूर अहमद। 30 लाख की बेस प्राइस वाले बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज नूर की उम्र 14 साल 350 दिन है। 

6.इस आईपीए नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं 1971 में जन्मे भारत के 48 साल के प्रवीण ताम्बे। ताम्बे ने 2014 में आईपीएल में हैट-ट्रिक ली थी, उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।

7. सभी आठ टीमों के पास इस नीलामी के लिए कुल 207.65 करोड़ रुपये का बजट है। इस आईपीएल नीलामी के लिए सबसे ज्यादा फंड किंग्स इलेवन पंजाब (42.70 करोड़) के पास है जबकि सबसे कम बजट मुंबई इंडियंस (13.05 करोड़) है।

8.ये सिर्फ दूसरी बार है जब आईपीएल की नीलामी दोपहर 3.30 बजे से होगी। इससे पहले ये सुबह 10 बजे से शुरू होती रही है। पिछले साल ये जयपुर में आयोजित हुई थी और पहली बार इसका आयोजन कोलकाता में हो रहा है। 

9.लगातार दूसरी बार हग एडमीडिज (Hugh Edmeades) आईपीएल की नीलामी करवाएंगे। इससे पहले लगातार 11 सीजन तक ये काम रिचर्ड मैडली  (Richard Madley) ने किया था।   

10.इस नीलामी में सबसे ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब खरीद सकती है, जबकि कुल सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने का स्थान आरसीबी के लिए खाली है। 

IPL 2020 नीलामी: किस फ्रेंचाइजी के पास है कितना फंड?

चेन्नई सुपरकिंग्स: 
बजट: 14.60 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 5
विदेशी खिलाड़ी: 2

दिल्ली कैपिटल्स
बजट: 27.85 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 5

किंग्स इलेवन पंजाब
बजट: 42.70 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 9
विदेशी खिलाड़ी: 4

कोलकाता नाइट राइडर्स
बजट: 35.65 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 4

मुंबई इंडियंस
बजट: 13.05 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 7
विदेशी खिलाड़ी: 2

राजस्थान रॉयल्स
बजट: 28.90 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 11
विदेशी खिलाड़ी: 4

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बजट: 27.90 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 12
विदेशी खिलाड़ी: 6

सनराइजर्स हैदराबाद: 
बजट: 17 करोड़ रुपये
कुल स्थान: 7
विदेशी खिलाड़ी: 2

Open in app