Highlightsमैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी नजर आई। धनश्री और अनुष्का आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए पिछले कई मैचों से स्टेडियम आ रही हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ मैच जीतकर सोमवार को प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं इस हार के बावजूद आरसीबी की टीम भी 14 अंकों के साथ टॉप फोर में जगह बनाने में कामयाब रही। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। जिसे दिल्ली ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत हासिल करने में कामयाब रही।
मैच के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी नजर आई। वह मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती दिखाई पड़ी। कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा और युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री अबू धाबी के स्टेडियम के दर्शक स्टैंड में एक साथ टीम को चीयर करती हुईं नजर आई। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
धनश्री और अनुष्का आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए पिछले कई मैचों से स्टेडियम आ रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ लगातार बड़ा शॉट लगाने में असफल रहे। यही वजह है कि आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और टीम को हार झेलना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में दूसरा पायदान पक्का कर लिया है। इसी के साथ दिल्ली और मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए एक नहीं बल्कि 2 मौके मिलेंगे। वहीं आरसीबी ने भी हार के बावजूद प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।