IPL 2020: चोट के चलते अमित मिश्रा पूरे सीजन से बाहर, दिल्ली को लगा बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के शुरुआती हफ्तों में ही बड़ा झटका लगा है। इस टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा अब पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 05, 2020 5:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका।चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए अमित मिश्रा।आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं अमित मिश्रा।

आईपीएल 13 में दिल्ली ने अब तक अपने सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं, लेकिन इसी बीच टीम के लिए बुरी खबर आ गई है। पहले जानकारी आई थी कि टीम के स्पिनर अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से आज आरसीबी के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे, लेकिन अब वह पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं। 

केकेआर के खिलाफ लगी थी अमित मिश्रा को चोट

अमित मिश्रा को यह चोट शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगी थी। उनके चोटिल होने के बाद अब रविचंद्रन अश्विन पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जो अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके बाद अश्विन ने वापसी कर ली थी।

मिश्रा के प्रबंधन कार्य को देखने वाली टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मिश्रा अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जाहिर है, यह बहुत ही निराशाजनक खबर है। वह दिल्ली कैपिटल्स की योजनाओं का अभिन्न अंग थे।’’ 

आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा ने अब तक 3 बार ये कारनामा किया है, जबकि युवराज सिंह (2) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 16 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं।

अमित मिश्रा आईपीएल में 3 हैट्रिक ले चुके हैं।

अमित मिश्रा के आईपीएल करियर पर नजर

अमित मिश्रा ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.34 की इकॉनमी से 160 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 3871 रन लुटाए हैं। मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वह लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड 170 विकेट से सिर्फ 10 विकेट पीछे हैं।

अमित मिश्रा ने इस सत्र में तीन मैच खेले थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रन देकर दो, केकेआर के खिलाफ 14 रन देकर एक विकेट लिए, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने हालांकि इस मैच में चार ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए थे।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नॉर्त्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPL 2020कोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या