KKR vs LSG: केकेआर अपने गढ़ ईडन गार्डन्स में लखनऊ से भिड़ेगी, जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग 11

दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने गढ़ ईडन गार्डंस पर मयंक यादव के बिना उतर रही लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। यह ईडन गार्डंस पर केकेआर का इस सत्र में पहला मैच है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 14, 2024 11:34 AM2024-04-14T11:34:48+5:302024-04-14T11:36:57+5:30

IPL 2024 Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Playing XI prediction pitch report | KKR vs LSG: केकेआर अपने गढ़ ईडन गार्डन्स में लखनऊ से भिड़ेगी, जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग 11

एलएसजी का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से

googleNewsNext
Highlightsएलएसजी का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से लखनऊ को तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगीयह ईडन गार्डंस पर केकेआर का इस सत्र में पहला मैच है

IPL 2024, KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 28 में केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने गढ़ ईडन गार्डंस पर मयंक यादव के बिना उतर रही लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। यह ईडन गार्डंस पर केकेआर का इस सत्र में पहला मैच है। 

दूसरी ओर लखनऊ को तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हैं । उनकी जगह खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे । मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं । क्विंटोन डिकॉक और केएल राहुल को बड़ी पारियां खेलनी होगी । वहीं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । उनके पास रवि बिश्नोई और कृणाल पंड्या जैसे उम्दा स्पिनर भी है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

केकेआर बनाम एलएसजी आमने-सामने आँकड़े
खेले गए मैच: 3, केकेआर जीता: 0, एलएसजी जीता: 3

ईडन गार्डन्स में आईपीएल में केकेआर बनाम एलएसजी आमने-सामने
खेले गए मैच: 1, केकेआर जीता: 0, एलएसजी जीता: 1

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ईडन गार्डन्स में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि मैच किस सतह पर खेला जाएगा। केकेआर एक स्पिन-अनुकूल पिच की तलाश में है जो उनके तीन गुणवत्ता वाले स्पिनरों को मदद कर सके। 14 अप्रैल को कोलकाता के आसमान में बादल नहीं रहेंगे। हालांकि, तापमान 36 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. Accuweather.com के अनुसार, आर्द्रता दोपहर 3 बजे 33 प्रतिशत से बढ़कर शाम 7 बजे 50 प्रतिशत हो जाएगी। केकेआर बनाम एलएसजी आईपीएल 2024 मैच JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा और 14 अप्रैल, रविवार को दोपहर 3:30 बजे IST से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

Open in app