IPL: इस साल 332 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 19 दिसंबर को खरीदे जाएंगे 73 खिलाड़ी

नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उसमें से 332 खिलाड़ियों के नाम ही फाइनल किए गए हैं।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 10:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 के नीलामी के लिए कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। खिलाड़ियों की लिस्ट सभी 8 टीमों के फ्रेंचाइजी को भेज दी गई है।

नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उसमें से 332 खिलाड़ियों के नाम ही फाइनल किए गए हैं। इस बार नीलामी में कुल 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

एक टीम फ्रैंचाइजी ने स्पोर्टस्टार से बताया कि 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में 19 कैप्ड खिलाड़ी (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) के साथ 24 नए खिलाड़ी भी शामिल है। नए खिलाड़ियों में केसरिक विलियम्स, मुशफिकुर रहीम और एडम जंपा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में रोबिन उथप्पा का बेस प्राइस सबसे अधिक डेढ़ करोड़ रुपये है, वहीं पिछले दो सीजन में सबसे अधिक नीलामी रकम हासिल करने वाले जयदेव उनादकट ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या