IPL 2019: संजू सैमसन के शतक के बावजूद हारा राजस्थान, वॉर्नर से कहा, 'आपने मेरा दिन बिगाड़ दिया'

Sanju Samson: तूफानी शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद संजू सैमसन ने हैदराबाद को जीत दिलाने वाले वॉर्नर से कहा कि आपने मेरा दिन बिगाड़ दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 30, 2019 12:01 PM2019-03-30T12:01:28+5:302019-03-30T12:03:42+5:30

IPL 2019: You destroyed my day, Sanju Samson tells David Warner after his century goes in vain | IPL 2019: संजू सैमसन के शतक के बावजूद हारा राजस्थान, वॉर्नर से कहा, 'आपने मेरा दिन बिगाड़ दिया'

संजू सैमसन के शतक पर भारी पड़ी डेविड वॉर्नर की पारी

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने राजस्थान के लिए खेली 55 गेंदों में 102 रन की तूफानी पारीसैमसन के शतक के बावजूद राजस्थान को मिली हैदराबाद से 5 विकेट से शिकस्तवॉर्नर ने 37 गेंदों पर 69 रन की पारी खेलते हुए फेरा राजस्थान की जीत की उम्मीदों पर पानी

टी20 क्रिकेट में ऐसा बहुत कम होता है कि कोई बल्लेबाज शतक बनाए लेकिन फिर भी उसकी टीम हार जाए। लेकिन ऐसा ही हुआ संजू सैमसन के साथ, जिनकी 55 गेंदों में 102 रन की पारी के बावजूद उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में उनकी टीम 5 विकेट से हार गई। 

लेकिन संजू सैमसन की पार्टी को डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेलते हुए बिगाड़ दी। वॉर्नर ने जॉनी बेयरस्टो (45) के साथ मिलकर हैदराबाद के लिए पहले विकेट की साझेदारी में 10 ओवरों में ही 110 रन जोड़ दिए, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान से मिला 199 रन का लक्ष्य 6 गेंदें और पांच विकेट बाकी रहते ही हासिल कर लिया। 

हार के बाद संजू सैमसन ने डेविड वॉर्नर से क्या कहा

इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने संजू सैमसन का इंटरव्यू लिया और सैमसन ने उनसे कहा, 'आपने मेरा दिन बिगाड़ दिया डेविड। जिस तरह से आपने बैटिंग की उससे मेरा शतक पर्याप्त नहीं था। जिस तरह से आपने बैटिंग की शुरुआत की, उससे हम पावरप्ले में ही मैच हार गए। जब आपके जैसा खिलाड़ी विपक्ष में हो तो हमें 250 रन बनाने की जरूरत थी। ये खास था।'

इसके बाद सैमसन ने जब वॉर्नर से उनकी बैटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर आप पहचानने की कोशिश करते हैं कि गेंद स्विंग करेगी या नहीं। एक बल्लेबाज के तौर पर यदि आपको एक अच्छी गेंद मिल जाती है, तो ये अच्छा है। कुछ डॉट गेंदें लय बदल सकती हैं। 

वॉर्नर ने कहा, 'पहले छह ओवरों में जितना संभव हो उतनी अच्छी शुरुआत कीजिए, हमने यही सोचा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने पर, ये दोनों तरफ में से किसी ओर जा सकता है। हमें अच्छी शुरुआत मिली और हमने अपनी एड्रिनैलिन जारी रखी। जब एड्रिनैलिन बरकरार रहे तो आप मूड में रहते है।' 

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में संजू सैमसन की 55 गेंदों में 102 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 198/2 का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरस्टो (45) की पारियों की मदद से हैदराबाद ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया।

Open in app