आईपीएल 2019: हैदराबाद ने चेन्नई को हराया, प्वाइंट्स टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में 8 मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 9 मैचों में यह दूसरी हार है।

By सुमित राय | Published: April 18, 2019 7:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया।हैदराबाद की में 8 मैचों में यह चौथी जीत है।चेन्नई सुपर किंग्स की 9 मैचों में दूसरी हार है।

सधी हुई और अनुशासित गेंदबाजी के बाद डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरेस्टो (नाबाद 61) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की राह पर वापसी की। कप्तान एमएस धोनी के बिना उतरी चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जवाब में पिछले तीन मैच हार चुकी हैदराबाद ने लक्ष्य को 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन में 8 मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 9 मैचों में यह दूसरी हार है। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ और चेन्नई के खाते में दूसरा हार दर्ज हुआ, हालांकि अब चेन्नई की टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद की टीम 8 अंकों से साथ एक स्थान की छलांग लगाकर कोलकाता को पीछे छोड़ दिया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

अंक तालिका में कौन सी टीम आगे-कौन पीछे

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स
चेन्नई972+0.10114
दिल्ली853+0.41810
मुंबई853+0.24410
पंजाब954-0.01510
हैदराबाद844+0.5498
कोलकाता844+0.3508
राजस्थान826-0.5894
बैंगलोर817-1.1142

34वें मुकाबले में दिल्ली के सामने मुंबई की टीम

आईपीएल के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भिड़ेंगी तो दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैचों में जीत हासिल करने के बाद आ रही हैं। दोनों टीमें के 10-10 अंक भी हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या