IPL 2019: इस सीजन 15 में से सिर्फ 2 ही बार टीमों ने चुनी बल्लेबाजी

इस सीजन ऐसा सिर्फ 2 ही बार हुआ है, जब टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हो। मैच नंबर-5 में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसे चेन्नई के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 3, 2019 19:40 IST2019-04-03T19:37:16+5:302019-04-03T19:40:36+5:30

IPL 2019: teams opt to bowl first after win toss | IPL 2019: इस सीजन 15 में से सिर्फ 2 ही बार टीमों ने चुनी बल्लेबाजी

IPL 2019: इस सीजन 15 में से सिर्फ 2 ही बार टीमों ने चुनी बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (3 अप्रैल) तक मैच खेले जा चुके हैं। इन 15 मुकाबलों में टीमों ने पहले गेंदबाजी करना ही बेहतर समझा है। इस दौरान 13 बार किसी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।

इस सीजन ऐसा सिर्फ 2 ही बार हुआ है, जब टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हो। मैच नंबर-5 में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उसे चेन्नई के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच नंबर-8 में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम को हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद254175.17
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद198166.38
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स159248.43
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स153188.88
संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्स140155.55

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर813.12
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स68.66
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स611.16
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स620.33
ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स610.83
Open in app