SRH vs KXIP: आज पंजाब से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम, हारने वाली टीम के लिए मुश्किल होगी आगे की राह

हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल 2019 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: April 29, 2019 11:45 AM2019-04-29T11:45:23+5:302019-04-29T11:45:23+5:30

IPL 2019, SRH vs KXIP: Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab Match Preview and Team Analysis | SRH vs KXIP: आज पंजाब से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम, हारने वाली टीम के लिए मुश्किल होगी आगे की राह

SRH vs KXIP: आज पंजाब से भिड़ेगी हैदराबाद की टीम, हारने वाली टीम के लिए मुश्किल होगी आगे की राह

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2019 का 48वां मैच हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला जाएगा।हैदराबाद और पंजाब की टीमें 10-10 अंक हासिल कर चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं।हैदराबाद और पंजाब की टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अपने आखिरी मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे। हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल 2019 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

हैदराबाद और पंजाब की टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में 11-11 मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने 5-5 जीत के साथ 10-10 अंक हासिल कर चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं। हैदराबाद की टीम ने नेट रन रेट के आधार पर चौथे नंबर पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सत्र का अंतिम मुकाबला होगा जिसमें उन्हें आईपीएल के इस 12वें संस्करण में अब तब सबसे अधिक रन बनाने वाले डेविड वार्नर की सेवाएं मिलेगी। इस मैच के बाद वार्नर विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ मामले में निलंबन से वापसी के बाद वार्नर ने टूर्नामेंट में अब तक 611 रन बनाए हैं।

सत्र में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बेयरस्टो (445) पहले ही इंग्लैंड लौट गए हैं जिससे टीम को अंतिम दो मैचों में सलामी जोड़ी की कमी खलेगी। मौजूदा सत्र में टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और पांचों में वार्नर-बेयरस्टो की जोड़ी ने शानदार भूमिका निभाई है। उसकी हार के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के अलावा अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी जिम्मेदार है।

रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में किंग्स इलेवन पंजाब की कोशिश मैच के अहम मौकों को अपने पक्ष में करने की होगी। अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चुनौती से सनराइजर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज कैसे निपटते हैं, यह देखना होगा। मनीष पांडे की एक अर्धशतकीय पारी को छोड़ कर टीम की ओर से किसी ने मध्यक्रम में यादगार पारी नहीं खेली।

चोट के कारण ज्यादातर मैचों में बाहर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन वार्नर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहेंगे जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान हो सके। सनराइजर्स की तरह किंग्स इलेवन पंजाब भी सलामी बल्लेबाजों पर काफी निर्भर है। क्रिस गेल (444 रन) और लोकेश राहुल (441 रन) शानदार लय में हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल (262 रन) ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं।

डेविड मिलर और सरफराज खान ज्यादातर मैचों में विफल रहे हैं जिससे अश्विन की मुश्किलें बढ़ गईं। कप्तान का हौसला हालांकि वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर निकोलस पूरन की रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेली गयी शानदार पारी से बढ़ेगा। (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Open in app