SRH vs KXIP: 'करो या मरो' के मैच में भिड़ेंगी पंजाब-हैदराबाद की टीमें, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल 2019 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: April 29, 2019 03:49 PM2019-04-29T15:49:30+5:302019-04-29T15:49:30+5:30

IPL 2019, SRH vs KXIP: Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab Head to Head Record | SRH vs KXIP: 'करो या मरो' के मैच में भिड़ेंगी पंजाब-हैदराबाद की टीमें, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

SRH vs KXIP: 'करो या मरो' के मैच में भिड़ेंगी पंजाब-हैदराबाद की टीमें

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद और पंजाब के बीच मैच सोमवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी।हैदराबाद और पंजाब की टीमें अब तक 13 मुकाबलों आमने-सामने आ चुकी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अपने आखिरी मैच में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यादगार पारी खेलना चाहेंगे। हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल 2019 का 48वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

हैदराबाद Vs पंजाब: किस टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब की टीमें अब तक 13 मुकाबलों आमने-सामने आ चुकी हैं। हैदराबाद ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैचों में जीत दर्ज की है। अगर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो यहां भी हैदराबाद का पलड़ा भारी है। हैदराबाद में इन दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से 5 मैच हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि पंजाब को सिर्फ एक जीत मिली है।

आईपीएल 2019 में हैदराबाद-पंजाब का प्रदर्शन

हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार, बासिल थंपी, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा,  टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टेनलेक, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, मार्टिन गप्टिल।

किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केए राहुल, आर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, मुजीब उर रहमान, मनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सैम कर्रन, मोहम्मद शमी, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मोइजेज हेनरिक्स, हारडुस विलजोएन, दर्शन नलकांडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, मुरुगन अश्विन।

Open in app