IPL 2019: हैदराबाद प्लेऑफ में, जानिए प्लेऑफ में कौन सी टीम देगी किसे टक्कर...

IPL 2019: मुंबई अंकतालिका में नंबर-1, जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई की टीम रही। वहीं तीसरी और चौथे नंबर पर क्रमश: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें रहीं

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 5, 2019 23:23 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में रविवार (5 मई) को मुंबई इंडियंस ने केकेआर को मात देकर हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का रास्ता खोल दिया। हैदराबाद की टीम अंकतालिका में चौथी स्थान पर रही।

मुंबई अंकतालिका में नंबर-1, जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई की टीम रही। वहीं तीसरी और चौथे नंबर पर क्रमश: दिल्ली और हैदराबाद की टीमें रहीं। 7 मई को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच खेला जाएगा, दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए 2-2 मौके मिलेंगे। वहीं दिल्ली और हैदराबाद के पास 1-1 मौका ही होगा।

आगे का शेड्यूल:

7 मई: चेन्नई बनाम मुंबई, क्वालिफायर-1, (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई) शाम 7:30

8 मई: दिल्ली बनाम हैदराबाद, एलिमिनेटर (डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम) शाम 7:30

10 मई: TBC vs TBC, क्वालिफायर-2 (डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम) शाम 7:30

12 मई: TBC vs TBC, फाइनल (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद) शाम 7:30

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबादमुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्सचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या