IPL 2019: श्रेयस गोपाल ने चटकाए कोहली-डिविलियर्स के विकेट, बताया करियर का सर्वश्रेष्ठ पल

गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिये कोई रणनीति बनाना मुश्किल है। आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है। यह सब हालात पर निर्भर करता है।’’

By भाषा | Published: April 3, 2019 07:00 PM2019-04-03T19:00:22+5:302019-04-03T19:00:22+5:30

IPL 2019: Shreyas Gopal: ‘Best moment of my cricketing career’ | IPL 2019: श्रेयस गोपाल ने चटकाए कोहली-डिविलियर्स के विकेट, बताया करियर का सर्वश्रेष्ठ पल

IPL 2019: श्रेयस गोपाल ने चटकाए कोहली-डिविलियर्स के विकेट, बताया करियर का सर्वश्रेष्ठ पल

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है। गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे रायल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया।

गोपाल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है। यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ पल था। कोई भी विकेट बड़ा होता है लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम है तो और अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है।’’

गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिये कोई रणनीति बनाना मुश्किल है। आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है। यह सब हालात पर निर्भर करता है।’’

डैथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी ईकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिये। 

Open in app