IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी पर शाहरुख खान ने किया 'बाहुबली' सैल्यूट, खुद बाहुबली से मिला ये जवाब

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड किंग और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के बाद उन्हें बाहुबली अंदाज में सैल्यूट करते किया खास ट्वीट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 6, 2019 13:12 IST2019-04-06T11:10:46+5:302019-04-06T13:12:07+5:30

IPL 2019: Shah Rukh Khan Salutes Andre Russell with special message and Baahubali picture | IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी पर शाहरुख खान ने किया 'बाहुबली' सैल्यूट, खुद बाहुबली से मिला ये जवाब

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के बाद शाहरुख खान ने किया खास ट्वीट

आंद्रे रसेल शुक्रवार रात खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वन मैन आर्मी बन गए और 13 गेंदों में 7 छक्के जड़ते हुए 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 206 रन के लक्ष्य को 5 गेंदें बाकी रहते ही हासिल करते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी। 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रसेल की धमाकेदार बैटिंग के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने जमैका के इस स्टार खिलाड़ी को सैल्यूट करते हुए बाहुबली के अंदाज में उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उनकी इस पारी की अहमियत बयां की। 

शाहरुख ने रसेल को 'बाहुबली' अंदाज में किया सैल्यूट!

शाहरुख ने केकेआर की यादगार जीत के बाद रसेल की बाहुबली पोज में तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप अच्छा खेले केकेआर, क्रिस लिन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा। टीम में सबने बहुत अच्छा किया लेकिन आप सब इससे सहमत होंगे की सारी तारीफें इस तस्वीर से कम हैं।' 


बाहुबली फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी शाहरुख के इस ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया और लिखा, 'शानदार खेल कोलकाता नाइट राइडर्स, जय माहिष्मती, अपना जोश हमेशा ऊंचा रखें।'

शाहरुख ने एक और ट्वीट में लिखा, 'और डगआउट में बैठे खिलाड़ी, आप शायद क्रिकेट जानते होंगे लेकिन आंद्रे रसेल को नहीं। वाह चैंपियन।' 


आंद्रे रसेल की नायाब पारी की मदद से केकेआर ने चार मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2019 के पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय केकेआर की टीम मैच गंवाने के करीब पहुंच गई थी और उसे 26 गेंदों में 67 रन बनाने थे, लेकिन रसेल ने इसके बाद 13 गेंदों की पारी में 7 छक्कों की मदद से 48 रन ठोकते हुए केकेआर को 5 विकेट से यादगार जीत दिला दी। 

रसेल की तूफानी पारी ने विराट कोहली (49 गेंदों में 84) और एबी डिविलियर्स (32 गेंदों में 63 रन) की जोरदार पारियों और दूसरे विकेट के लिए की गई 108 रन की साझेदारी की मदद से आरसीबी द्वारा बनाए गए 205/3 के स्कोर को भी फीका कर दिया।

Open in app