IPL 2019: 24 साल के संजू सैमसन ने दूसरा IPL शतक ठोक रचा इतिहास, भुवनेश्वर के एक ओवर में ठोके 24 रन

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है, खेली 55 गेंदों में 102 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 30, 2019 09:33 AM2019-03-30T09:33:51+5:302019-03-30T09:36:52+5:30

IPL 2019: Sanju Samson becomes first to score two centuries in ipl before turning 25 years of age | IPL 2019: 24 साल के संजू सैमसन ने दूसरा IPL शतक ठोक रचा इतिहास, भुवनेश्वर के एक ओवर में ठोके 24 रन

संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ महज 54 गेंदों में जड़ा शतक (AFP)

googleNewsNext
Highlightsसंजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के लिए 54 गेंदों में जड़ा शतकसैमसन बने आईपीएल 2019 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाजसैमसन ने इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 2017 में शतक जड़ा था

संजू सैमसन ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में 54 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा, जो इस सीजन का पहला शतक है। सैमसन ने 55 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन की नाबाद पारी खेली। 

उनकी इस तूफानी पारी की मदद से राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 198 रन बनाए, लेकिन डेविड वॉर्नर (69) की तूफानी पारी की मदद से हैदराबाद ने ये मैच 19 ओवर में ही 5 विकेट से जीत लिया। 

सैमसन ने दूसरा आईपीएल शतक जड़ते हुए रचा इतिहास

संजू सैमसन 25 साल की उम्र से पहले ही दो आईपीएल शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 24 वर्षीय सैमसन ने इस मैच से पहले 2017 में दिल्ली के लिए ही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए शतक जड़ा था। संयोग से उस सीजन का पहला शतक जड़ने का श्रेय भी सैमसन के ही खाते में दर्ज हुआ था।

दो आईपीएल शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने सैमसन

इस हार के बावजूद अपनी शानदार शतकीय पारी से संजू सैमसन ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह एक से ज्यादा आईपीएल शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली (4), मुरली विजय (2) और वीरेंद्र सहवाग (2) एक से ज्यादा आईपीएल शतक जड़ने का कारनाम कर चुके हैं। 

सैमसन ने आईपीएल में जड़ा अपना दूसरा शतक (AFP)
सैमसन ने आईपीएल में जड़ा अपना दूसरा शतक (AFP)

संजू सैमसन ने भुवनेश्वर के एक ओवर में ठोके 24 रन

संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में 24 रन ठोक डाले। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में सैमसन ने स्विंग गेंदबाज माने जाने वाले भुवी के खिलाफ चार चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन ठोकते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

रहाणे के साथ की 119 रन की दमदार साझेदारी

जोस बटलर (5) के सस्ते में आउट होने के बाद बैटिंग के लिए उतरे संजू सैमसन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की जोरदार साझेदारी की। रहाणे ने भी 49 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि सैमसन 55 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Open in app