IPL 2019: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन, दर्ज की सीजन की 5वीं जीत

राजस्थान की टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

By सुमित राय | Published: April 27, 2019 11:45 PM2019-04-27T23:45:03+5:302019-04-27T23:45:03+5:30

IPL 2019, RR vs SRH: Rajasthan Royals beat Sunrisers Hyderabad by 7 Wickets | IPL 2019: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन, दर्ज की सीजन की 5वीं जीत

IPL 2019: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन, दर्ज की सीजन की 5वीं जीत

googleNewsNext

शानदार गेंदबाजी के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अपने घरेलू मैदान सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 45वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की टीम की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की 11 मैचों में यह छठी हार है और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मनीष पाण्डेय (61) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बावजूद मध्यक्रम के बिखरने की वजह से 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई। 161 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन (नाबाद 48) और लियाम लिविंगस्टोन (44) की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को लियाम लिविंगस्टोन और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े, जिसमें लियाम ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। 10वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने लियाम को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच कराया, जो 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने रहाणे को भी आउट कर दिया। रहाणे 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 55 रनों की साझेदारी कर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया।

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद ने स्मिथ को आउट किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राजस्थान ने मैच अपने नाम कर लिया। स्मिथ 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं संजू सैमसन ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली।

इससे पहले राजस्थान के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 20 ओवर में 160 रनों पर रोक दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि कप्तान केन विलियम्सन (13) जल्दी आउट हो गए, लेकिन डेविड वॉर्नर और मनीष पाण्डेय ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 75 रन जोड़े।

हालांकि वॉर्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद की टीम बिखर गई और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। एक समय सनराइजर्स का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 103 रन था। इसके बाद अगले सात विकेट 44 रन के भीतर गिर गए। रशीद खान ने आठ गेंद में नाबाद 17 रन बनाकर टीम को 160 रन के तक पहुंचाया।

सनराइजर्स ने विलियम्सन का विकेट जल्दी गंवा दिया, जो श्रेयस गोपाल का शिकार हुए। गोपाल ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। वॉर्नर और पाण्डेय ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाया। पाण्डेय ने सिर्फ 27 गेंद में पचास रन बनाए। जब यह साझेदारी खतरनाक होती दिखने लगी तभी राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन कैच लपककर वॉर्नर को पवेलियन भेजा।

ओशाने थॉमस ने वॉर्नर को आउट किया, जिन्होंने 28 रन देकर दो विकेट लिए। वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें एक भी बाउंड्री शामिल नहीं था। पाण्डेय ने गोपाल को एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर संजू सैमसन की शानदार स्टम्पिंग का शिकार हो गए।

सनराइजर्स के तीन विकेट 121 रन पर गिर गए। मनीष ने 36 गेंद में नौ चौकों की मदद से 61 रन बनाए। विजय शंकर (आठ) को वरुण एरॉन ने जयदेव उनादकट के हाथों लपकवाया। दीपक हुड्डा खाता खोले बिना उनादकट को रिटर्न कैच दे बैठे। रशीद ने एरॉन के आखिरी ओवर में 18 रन लिए।

Open in app