IPL 2019: अजिंक्य रहाणे को स्टेडियम के बाहर करना पड़ा इंतजार, वजह 'चौंकाने' वाली

Ajinkya Rahane: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम के कुछ खिलाड़ियों को सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा, ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ और राज्य संघ

By भाषा | Published: March 24, 2019 03:37 PM2019-03-24T15:37:35+5:302019-03-24T15:37:35+5:30

IPL 2019: RR skipper Ajinkya Rahane made to wait outside stadium due to feud between RCA and Sports Council | IPL 2019: अजिंक्य रहाणे को स्टेडियम के बाहर करना पड़ा इंतजार, वजह 'चौंकाने' वाली

रहाणे को करना पड़ा सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर इंतजार

googleNewsNext

जयपुर, 24 मार्च: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को एक शर्मनाक स्थिति में तालाबंद सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाहर इंतजार करना पड़ा।

ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) और राज्य खेल परिषद के बीच चल रहे कथित झगड़े के कारण हुआ। रहाणे और राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिये स्टेडियम पहुंचे लेकिन गेट बंद थे। खेल परिषद के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगाया हुआ था और फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला।

सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) के अधीन है और सामान्य तौर पर आरसीए ही इसके रखरखाव का भुगतान करता है। आरसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'आरसीए और आरएसएससी के बीच तब से भुगतान को लेकर हमेशा एक मुद्दा रहा है जो ललित मोदी के समय से ही है जब वह राज्य क्रिकेट के प्रमुख थे। हालांकि आईपीएल के समय सभी भुगतान फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता है।'

रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करेगा।  

Open in app