मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया IPL से कैसे मिली वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि कैसे आईपीएल में खेलने से वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए वक्त मिलता है

By भाषा | Updated: May 12, 2019 15:10 IST

Open in App

हैदराबाद, 12 मई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए शनिवार को यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बडे टूर्नामेंट से पहले खुद को आंकने का मौका देता है।

रविवार को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल से पहले मीडिया से मुखातिब हुए रोहित ने कहा कि लगभग दो महीने तक चले टूर्नामेंट में उन्होंने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अपना कार्यभार खुद तय करने के लिए छोड़ दिया था। रोहित ने कहा, 'हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा था कि हम हर खिलाड़ी का आकलन करेंगे और देखेंगे कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के दौरान वे अपने शरीर के बारे में कैसा महसूस करते हैं। यह उनके लिए व्यक्तिगत चीज की तरह है।' 

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने हार्दिक पंड्या को लय में आने में मदद की। भारतीय टीम के उपकप्तान ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए लय में होना जरूरी है। मुझे लगता है कि आईपीएल खेलने के बाद एक बड़े टूर्नामेंट (जैसे विश्व कप) में जाने पर फायदा होगा। यह लय हासिल करने का शानदार टूर्नामेंट है। हार्दिक इसके एक उदाहरण हैं।'

रोहित ने फाइनल से पहले अपनी टीम के नाम जारी संदेश में  ट्विटर पर लिखा, 'इस सीजन में एक आखिरी बार।' मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन आईपीएल खिताब जीते हैं और उसकी नजरें इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ मिली तीन जीत से मिले आत्मविश्वास को बरकरार रखते हुए फाइनल में जीत के साथ चौथा खिताब जीतने पर होगी। 

टॅग्स :रोहित शर्मामुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या