IPL 2019: रोहित शर्मा ने बताया, आखिर क्यों मुंबई इंडियंस के लिए शुरू में जीत है जरूरी?

IPL 2019: जोसेफ (12 रन पर छह विकेट) की पदार्पण मैच में रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। रोहित ने इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पहले मैच में ऐसी गेंदबाजी करना कमाल की बात है। वह यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग से काफी आत्मविश्वास लेकर आया है।’’

By भाषा | Published: April 7, 2019 04:52 PM2019-04-07T16:52:15+5:302019-04-07T16:52:49+5:30

IPL 2019: Rohit sharma after sunrisers hyderabad match victory | IPL 2019: रोहित शर्मा ने बताया, आखिर क्यों मुंबई इंडियंस के लिए शुरू में जीत है जरूरी?

IPL 2019: रोहित शर्मा ने बताया, आखिर क्यों मुंबई इंडियंस के लिए शुरू में जीत है जरूरी?

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग में आमतौर पर धीमी शुरुआत के लिये मशहूर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार का कहा कि टीम मौजूदा सत्र में शुरूआती मैचों में जीत हासिल करना चाहती है क्योंकि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में कुछ खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी के लिए चले जाएंगे।

शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘हम सत्र की शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते क्योंकि आपको पता है कि सत्र के अंत में यह काफी मुश्किल हो जाएगा। टीम के कुछ खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों के लिए चले जायेगें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम वैसी टीम नहीं बनना चाहते जो खराब शुरुआत करे।’’

अल्जारी जोसेफ (12 रन पर छह विकेट) की पदार्पण मैच में रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। रोहित ने इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पहले मैच में ऐसी गेंदबाजी करना कमाल की बात है। वह यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग से काफी आत्मविश्वास लेकर आया है।’’

इससे पहले आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियन्स सात विकेट पर 136 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम को पोलार्ड का कैच छोड़ना भारी पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पोलार्ड का कैच छूटने के बाद उन्होंने 25-30 रन बनाए, जिसने बड़ा अंतर कायम किया। अगर हम कैच नहीं छोड़ते तो यह लक्ष्य का पीछा करना आसान होता।’’

Open in app