IPL 2019, RCB vs MI: अंपायर की आखिरी गेंद की गलती पर भड़के विराट कोहली, कहा, 'हम गली क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं'

Virat Kohli: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आखिरी गेंद नो बॉल होने के बावजूद अंपायरों द्वारा उसे न पकड़ पाने पर विराट कोहली ने नाराजगी जताई है,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 29, 2019 09:04 AM2019-03-29T09:04:32+5:302019-03-29T09:04:32+5:30

IPL 2019, RCB vs MI: not playing club cricket, Virat Kohli slams umpire for missing to spot no ball on final ball | IPL 2019, RCB vs MI: अंपायर की आखिरी गेंद की गलती पर भड़के विराट कोहली, कहा, 'हम गली क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं'

विराट कोहली ने अंपायर के नो बॉल न पकड़ पाने की कड़ी आलोचना की है

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियंस ने आरसबी को 28 मार्च को खेले गए मैच में 6 रन से हरा दियाआरसीबी की पारी की आखिरी ओवर नो बॉल थी, लेकिन फील्ड अंपायर इसे पकड़ नहीं पाएअंपायरों की गलती पर भड़कते हुए कोहली ने कहा कि उन्हें आंखें खुली रखनी चाहिए थी

आईपीएल 2019 के गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 7 रन की जरूरत थी तो गेंद लसिथ मलिंगा के हाथों में थी और स्ट्राइक पर थे शिवम दूबे। मलिंगा की इस आखिरी गेंद पर शिवम दूबे एक ही रन बना सके और आरसीबी मैच 6 रन से हार गई। 

लेकिन जरा रुकिए, इस रोमांचक मैच का असली ट्विस्ट अभी बाकी था। रिप्ले से पता चला कि मलिंगा की ये आखिरी गेंद नो बॉल थी, लेकिन फील्ड अंपायरों सुंदरम रवि और सी नंदन इसे नहीं देख पाए और उन्होंने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिया। 

अगर ये गेंद नो बॉल दे दी जाती, तो आरसीबी को आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत होती और स्ट्राइक पर होते 41 गेंदों में नाबाद 70 रन ठोक चुके एबी डिविलियर्स। उनका एक बड़ा शॉट मैच को सुपर ओवर में पहुंचा देता, या आरसीबी मैच को जीत भी सकती थी, लेकिन अंपायरिंग की ये गलती आरसीबी पर भारी पड़ गई। 

अंपायरों पर भड़के आरसीबी कप्तान विराट कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अंपायरों की इस गलती पर काफी नाराज नजर आए और मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हम आईपीएल के स्तर पर खेल रहे हैं क्लब क्रिकेट नहीं। अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए थीं। ये हास्यास्पद फैसला (आखिरी गेंद) था। अगर यही जीत का अंतर है, मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है। उन्हें (अंपायरों) वहां ज्यादा तेज और सावधान होना चाहिए था। जब वे 145/7 के स्कोर पर थे, हमें बेहतर करन चाहिए था। आखिरी कुछ ओवर हमारे लिए निर्मम रहे।' 

कोहली ने 70 रन की तूफानी नाबाद पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स की तारीफ की लेकिन कहा कि बाकी के बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, 'एबी के अलावा कुछ और स्ट्राइक हमारा काम कर सकते थे। हमें डेथ गेंदबाजी और चतुर होने की जरूरत है। निश्चित तौर पर वे इससे काफी सीखेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने (मुंबई) जिस तरह से गेंदबाजी की, हम उनसे सीख सकते हैं। दायित्व हमेशा ही टीम के हर सदस्य पर होता है। मैं गलत समय पर आउट हो गया। शिवम भी अच्छा खेला। मेरा मतलब है कि जस्सी (जसप्रीत) टॉप-क्लास गेंदबाज हैं। मुझसे उस समय उनके खिलाफ आक्रामकता अपनाना थोड़ी गलती थी। मुंबई की टीम सौभाग्याशली है कि उनके पास वह हैं। और साथ ही मलिंगा भी। और जस्सी अच्छे फॉर्म में हैं, ये भारत के लिए अच्छा है।' 

मलिंगा की आखिरी गेंद नो बॉल थी
मलिंगा की आखिरी गेंद नो बॉल थी

रोहित शर्मा ने भी की अंपायरिंग गलती की आलोचना

वहीं नो बॉल विवाद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे अभी किसी ने बताया कि ये नो बॉल थी। ऐसी गलतियां क्रिकेट के खेल के लिए अच्छी नहीं हैं। उस ओवर से पहले बुमराह ने एक गेंद फेंकी थी, जो वाइड नहीं थी। ये गेम चेंजर हैं। वहां टीवी हैं, उन्हें देखना है कि क्या हो रहा है। खिलाड़ी ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। एक ही चीज जो वह कर सकते हैं वह है हाथ मिलाना और बाहर जाना, क्योंकि ये आखिरी गेंद थी। ये देखना निराशाजनक था। मुझे उम्मीद है कि वे अपनी भूल सुधारें, जैसा कि हम गलती करने पर सुधारते हैं।'  

मुंबई ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 48, सूर्यकुमार यादव ने 38 और हार्दिक पंड्या ने 32 रन की पारियां खेलीं। 

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 41 गेंदों में 70 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 46 और पार्थिव पटेल ने 31 रन बनाए। लेकिन मुंबई के लिए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। 

Open in app