रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल 2019 में अपने अभियान को ट्रैक पर लाने के लिए एक जीत की सख्त जरूरत है। सीजन-12 के अपने पहले चारों मैचों में विराट कोहली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
कप्तान कोहली का मानना है कि अपनी लय हासिल करने के लिए टीम को बस एक जीत की जरूरत है। अब कोहली के सामने उस जीत को हासिल करने के लिए टीम का सही संयोजन करने की चुनौती है। साथ ही कोहली को अपनी टीम के गेंदबाजी में भी बदलाव करने की जरूरत है।
ऐसे में कोलकाता के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कोहली की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है। इस मैच में आरसीबी किवी गेंदबाज टिम साउदी को मौका दे सकती है, साथ ही पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है।
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
आरसीबी vs केकेआर: IPL में हुई भिड़ंत का रिकॉर्ड
अब तक इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 22 आईपीएल मैचों में कोलकाता ने 13 मैच जबकि आरसीबी ने 9 मैच जीते हैं। वहीं 2017 के बाद से इन दोनों टीमों के बीच हुई चारों भिड़ंत में हर बार कोलकाता ने बाजी मारी है।
कुल मैच: 22, आरसीबी – 9, कोलकाता – 13
2017 से: कुल मैच – 4, आरसीबी – 0, कोलकाता – 4