रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम जब शुक्रवार (05 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें इस सीजन में जीत का खाता खोलने पर होगी। आरसीबी की टीम इस सीजन के अपने पहले चारों मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
वहीं कोलकाता की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ शानदार फॉर्म में है। अगरे पिछले दो सीजन में इन दोनों टीमों की भिड़ंत पर नजर डालें तो ये मैच जीतने आरसीबी के लिए कतई आसान नहीं होगा।
आरसीबी vs केकेआर: IPL में हुई भिड़ंत का रिकॉर्ड
अब तक इन दोनों के बीच खेले गए 22 आईपीएल मैचों में से कोलकाता ने 13 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 9 मैच जीते हैं। वहीं 2017 से हुई चार भिड़ंत में से कोलकाता ने चारों बार आरसीबी को मैच जीते हैं।
कुल मैच: 22, आरसीबी – 9, कोलकाता – 13
2017 से: कुल मैच – 4, आरसीबी – 0, कोलकाता – 4
आरसीबी के सामने प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किल चुनौती
आईपीएल सीजन-12 के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरसीबी ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। आरसीबी को पहले चार मैचों में जहां चेन्नई और हैदराबाद से करारी शिकस्त मिली तो वहीं मुंबई और राजस्थान को कड़ी टक्कर देने के बाद हारी।
लगातार चार हार के बाद आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई। अब उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए बाकी बचे 10 मैचों में से कम 7 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। आरसीबी की मुश्किल ये है कि पिछले कई सालों से उसकी बैटिंग का दारोमदार विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के ही कंधों पर रहा है। ऐसे में टीम के लिए जरूरी है कि बाकी के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करें।
आंद्रे रसेल इस सीजन में अब तक केकेआर के सुपरस्टार साबित हुए हैं
केकेआर के लिए स्टार साबित हुए हैं आंद्रे रसेल
कोलकाता ने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है, उसे तीन मैचों में एकमात्र हार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, और वह भी सुपर ओवर में मिली है। आंद्रे रसेल इस सीजन में अब तक खेले गए मैचों में केकेआर के सुपर स्टार साबित हुए हैं। आरसीबी के खिलाफ भी केकेआर को सबसे ज्यादा उम्मीदें इसी खिलाड़ी से होंगी।
वहीं पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेले सुनील नरेन की इस मैच में वापसी की संभावना है, जिससे केकेआर की गेंदबाजी और बैटिंग दोनों को मजबूती मिलेगी।
कब होगा मैच
5 अप्रैल 2019, 8 PM (भारतीय समयानुसार)
कहां होगा मैच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिथ (कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावल, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्युसन, प्रासिध कृष्णा।