RCB vs KKR: बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल की तूफानी पारी, 369 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश किया और कोलकाता को बैंगलोर पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

By सुमित राय | Published: April 06, 2019 7:38 AM

Open in App
ठळक मुद्देआंद्रे रसेल ने केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।आंद्रे रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ 48 रनों की पारी में 369.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।केकेआर को तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे, तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली और जीत दिली दी।

आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश किया और कोलकाता को बैंगलोर पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी से विराट कोहली व एबी डिविलियर्स के अर्धशतकीय प्रयासों पर पानी फेरा और बैंगलोर के पांच विकेट पर 205 रन के बड़े स्कोर को भी बौना बना दिया।

आंद्रे रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 369.23 था। रसेल ने शुरुआत चार गेंदों में सिर्फ एक रन बनाए थे और इसके बाद उन्होंने बैटिंग की स्टाइल बदली और अगली 9 गेंदों में 47 रन बना डाले।

केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर ने मोहम्मद सिराज की बीमर पर छक्का लगाया। अंपायर ने सिराज को इसके बाद गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी।

सिराज का ओवर करने के लिए आए मार्कस स्टोइनिस पर रसेल ने लगातार दो छक्के जमाए। टिम साउथी के अगले ओवर में उन्होंने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन जुटाए जिससे केकेआर ने 19.1 ओवर में ही पांच विकेट पर 206 रन बना दिए।

आंद्रे रसेल से पहले क्रिस लिन (31 गेंदों पर 43 रन) और रोबिन उथप्पा (25 गेंदों पर 33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी की जबकि नीतीश राणा ने 23 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया।

इससे कोहली और डिविलियर्स का शानदार प्रयास भी बेकार चला गया। कोहली ने 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। स्टोइनिस ने आखिर में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 206 रनों के लक्ष्य को कोलकाता की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :आंद्रे रसेलक्रिकेट रिकॉर्डकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या