IPL 2019: आरसीबी के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा केकेआर का ये स्टार खिलाड़ी, रहना होगा 'सावधान'

RCB vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उसके घर में उतरेगी, आरसीबी को रहना होगा इस खिलाड़ी से सावधान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 5, 2019 11:57 IST2019-04-05T11:56:16+5:302019-04-05T11:57:13+5:30

IPL 2019, RCB vs KKR: Andre Russell might be trump card for Kolkata vs Royal Challengers Bangalore | IPL 2019: आरसीबी के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा केकेआर का ये स्टार खिलाड़ी, रहना होगा 'सावधान'

कोहली की आरसीबी को केकेआर के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

आईपीएल 2019 का सीजन आंद्रे रसेल के लिए जबर्दस्त कामयाबी लेकर आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स का ये ऑलराउंडर गेंद और बैट दोनों से ही इस सीजन में जबर्दस्त कामयाब साबित हुआ है। 

अब जब केकेआर की टीम शुक्रवार (05 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडेयिम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो आंद्रे रसेल का प्रदर्शन इस सीजन में पहले चारों मैच गंवा चुकी कोहली की टीम का टेंशन और बढ़ाएगा। 

आरसीबी के खिलाफ जमकर चला है रसेल का बल्ला

आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ 201.91 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जो सभी आईपीएल टीमों के खिलाफ उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रसेल ने इससे ज्यादा स्ट्राइक रेट (211.43) से रन सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही बनाए हैं। 

साथ ही रसेल ने आरसीबी के खिलाफ अपने कुल रन में से 78.10 फीसदी रन बाउंड्री से बनाए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।  

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/ipl-2019/'>आईपीएल 2019</a> में केकेआर के लिए जमकर चला है आंद्रे रसेल का बल्ला
आईपीएल 2019 में केकेआर के लिए जमकर चला है आंद्रे रसेल का बल्ला

IPL 2019 में रसेल के तूफान से मिल रही केकेआर को मदद 
 
इस सीजन में रसेल 79.5 के औसत के साथ चौथे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं, जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो 188.40 के स्ट्राइक रेट के साथ रसेल आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं। 

रेसल कोलकाता के लिए आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 9 रन और 50 विकेट पूरे करने से महज दो विकेट दूर हैं। 

पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेलने से पहले रसेल ने पंजाब के खिलाफ 17 गेंदों में 48 रन और हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में 49 रन की जोरदार पारियां खेली थीं।

Open in app