लगातार पांच मैच गंवा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को अपनी पहली जीत की तलाश में अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। आरसीबी के लिए ये सीजन बेहद मुश्किल साबित हुआ है। ऐसे में क्या दिल्ली के खिलाफ उसका पिछला शानदार रिकॉर्ड उसके जीत के सूखे को खत्म करने में मदद करेगा।
अब तक दिल्ली के खिलाफ हुए 21 आईपीएल मैचों में आरसीबी 14-6 से आगे है। यही नहीं 2011 के बाद से तो उसने दिल्ली को 15 मैचों में से 13 में मात दी है।
आरसीबी कर सकती है टीम में तीन बदलाव
आईपीएल के सीजन-12 के अपने छठे मैच के लिए विराट कोहली अपनी टीम में कई बदलाव कर सकते हैं। कोलकाता के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद 5 विकेट से मिली हार के बाद अपनी टीम में कई बदलाव कर सकते हैं।
आरसीबी इस मैच के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को वापस ला सकती है और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ा सकता है। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर मोईन अली की जगह ले सकते हैं और शिमरोन हेटमायेर टीम के चौथे विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित इलेवन:
पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायेर मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव/टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
दिल्ली की नजरें जीत की राह पर वापसी करने पर
वहीं दिल्ली की टीम सीजन के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद राह भटक गई और अगले चार में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। सुपर ओवर में कोलकाता को हराने के बाद से वह हैदराबाद और पंजाब के खिलाफ लगातार दो मैच हार चुकी है।
दिल्ली की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। जानिए आरसीबी के खिलाफ मैच में कैसी हो सकती है दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा।