IPL 2019: राशिद खान ने की वॉटसन को 'धमकाने' की कोशिश, हुई गेंदों की जमकर धुनाई, हुए 'ट्रोल' भी!

Rashid vs Shane Watson: चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के मैच में राशिद खान और शेन वॉटसन के बीच देखने को मिली जोरदार भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2019 11:06 AM

Open in App

शेन वॉटसन ने मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए 53 गेंदों में 96 रन की जोरदार पारी खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जोरदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

आईपीएल 2019 में दस पारियों में फ्लॉप रहने के बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ने वाले शेन वॉटसन और हैदराबाद के राशिद खान के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। 

सोशल मीडिया में वायरल हुई वॉटसन-राशिद की भिड़ंत

वॉटसन ने राशिद के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया, जिसके बाद ये गेंदबाज इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को धमकाने के अंदाज में घूरता नजर आया। इस भिड़ंत का वॉटसन पर कई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने जोरदार बैटिंग जारी रखी। 

राशिद खान इसके बाद काफी महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर में 44 रन दे दिए, जो इस सीजन में उनका सबसे महंगा प्रदर्शन है। शेन वॉटसन की 96 रन की दमदार पारी की मदद से चेन्नई ने जीत का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।वॉर्नर-राशिद की ये छोटी सी भिड़ंत सोशल मीडिया में वायरल हो गई और फैंस ने राशिद को जमकर ट्रोल किया। 

37 वर्षीय ओपनर वॉटसन ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े और सीएसके को उसके लगातार दो मैचों में हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखाया।

हालांकि वह पारी के 18वें ओवर में 96 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए और अपने पांचवें आईपीएल शतक से चूक गए। 

इससे पहले डेविड वॉर्नर (57) और मनीष पाण्डेय (83) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 115 रन की दमदार साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने 20 ओवर में 175/3 का स्कोर खड़ा किया था।

 

टॅग्स :शेन वॉटसनराशिद खानचेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या